इंतज़ार
इंतज़ार


देखो आया फिर मोहब्बत का त्योहार है,
दिल को तेरा 'इन्तज़ार' है..
और यह फूल तोहफे सब लाएगी वो मेरे लिए,
मुझे उस फरवरी का 'इंतज़ार' है..
और क्या खूब कहती थी वो कि मिलेंगे तुमसे फुर्सत में,
तो आ जाओ ना देखो आज रविवार है, दिल को तेरा 'इन्तज़ार' है..
तुम्हारे एक वायदे पर बरसों गुज़ार दिए हमने, किया तुम्हारा ऐतबार है,
बस अब आ भी जाओ बहुत हुआ 'इंतज़ार' है..
और ये खुशनुमा मौसम बारिश कि बूंदे दे रहे हैं गवाही तेरे आने की,
क्या तुमने किया कोई शृंगार है, देखो आ जाओ ना दिल को तेरा 'इंतज़ार' है..