एलियन
एलियन
अरे यह कौन सी जगह है ? जहां चारों ओर बादल नजर आ रहे हैं ? और यह कौन सी सड़क है ? लगता है मैं रास्ता भटक गई हूं ? अब क्या करूं ? यह अजीब सी चीज क्या है ? लगता है कोई बड़ा सा कप उल्टा रखा है । इसमें से दरवाजा खुल रहा है । यह हरे रंग वाला जीव कौन है ? मेरी तरफ ही आ रहा है । अब मैं क्या करूं ? पेड़ के पीछे छुप जाती हूं । अरे बिना कुछ बोले इसकी बात मुझे कैसे सुनाई दे रही है ? यह मेरे मन की बात कैसे जानता है ? क्या इसके पास कोई जादू है ? यह तो मुझे अपने साथ चलने के लिए कह रहा है ? अब मैं बहुत घबरा रही हूं । अब मैं क्या करूं ? मैं इससे बचना भी चाह रही हूं और दौड़ते हुए ठोकर लगी और मेरी नींद खुल गई ।
