एक तरफ प्यार
एक तरफ प्यार
नमस्कार दोस्तों में आपका अपना दोस्त अंकुश जैन, आज में आप सभी के लिए एक बहुत ही प्यारी कहानी पेश करने जा रहा हूँ जो एक सत्य प्रेम कहानी पर आधारित है। जिसमें जो भी गलतियाँ हो तो मुझे क्षमा करने की कृपा करें साथ ही मुझे आगे के लिए भी अपना प्यार बनाये रखे ।
तो दोस्तों बात मेरे एक दोस्त की है जो कि एक शॉप कीपर है जिसका नाम अभय है और उसकी एक फ्रेंड की है जिसका नाम आकांक्षा है जो कि एक प्राइवेट जॉब करती है।
दोनों की दोस्ती 2014 में हुई एक फ्रेंड के माध्यम से दोनों की दोस्ती होती है दोस्ती कुछ दिन में इतनी पक्की हो जाती है कि जब तक एक दूसरे से बात न हो जाये तो दोनों को नींद नहीं आएगी जब तक वो आपस की बाते न कर ले और अपनी बाते एक दूसरे से शेयर न कर ले तो एक दूसरे को चैन नहीं मिलता। आकांक्षा अभय की शॉप पर भी आती जाती रहती कुछ भी सामान के लिए जाती रहती ।
दोस्ती बहुत पक्की हो चुकी थी और दोस्ती के साथ दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते है और दोनों एक दूसरे की केअर करने लगते है। धीरे धीरे समय के साथ दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए एक दूसरे की केअर करना , हर 2 4 दिन में लड़ना , फिर एक दूसरे से वापस दोस्ती करना ऐसे ऐसे 2017आ गया। दोस्ती वाला प्यार और एक तरफा प्यार चलता रहा लड़ाई भी होती दोनों रोते भी साथ में साथ में हँसते, बाते करना ये सब चलता रहा।
दोनों एक दूसरे से सच्चा प्यार करने लगे लेकिन कभी एक दूसरे को बताया नहीं।
लेकिन एक दूसरे से जाने कितनी बार 'ई लव यू' बोल भी चुके थे लेकिन वो as a
friend .
दोनों प्यारे करते थे लेकिन एक दूसरे को कभी बोलते नहीं लड़की और लड़का दोनों अलग अलग कास्ट के होने के कारण लड़की ने लड़के से हमेशा एक ही बात बोली कि अगर हम एक कास्ट के होते तो हम लोग शादी कर लेते। इस बात से लड़के को बहुत बुरा लगता कि हम दोनों प्यार करते हैं लेकिन हम बोल नहीं सकते न शादी कर सकते। इसी कारण लड़के ने लड़की से बोल दिया कि हम लोग अब दूर दूर रहेंगे, क्योंकि तकलीफ दोनों को होने लगी थी लेकिन लड़की ने साफ साफ कह दिया था कि हमारी दोस्ती जीवन के अंतिम समय टक रहेगी। तो लड़का भी उसकी बात मान गया और दोनों एक अच्छे दोस्त की तरह रहने लगे अपनी हर बात एक दूसरे से करते छोटे से छोटी बात को शेयर करते रहते।
फिर कुछ समय बाद लड़की ने अपनी ही कास्ट का एक लाइफ पार्टनर ढूंढ लिया तो लड़के को थोड़ा बुरा लगा लेकिन कुछ दिनों में सब नोरमल हो गया।
लेकिन लड़के ने कभी भी अपने लिए लाइफ पार्टनर नहीं ढूंढा क्योंकि उसको आकांक्षा से प्यार था और वो हमेशा यही दुआ करता कि उसकी बेस्ट फ्रेंड हमेशा हैप्पी रहे उसको कोई भी तकलीफ न हो। लड़का हमेशा लड़की से कहता कि मुझे अपनी लाइफ में ऐसा पार्टनर चाहिए जो आकांक्षा से भी ज्यादा प्यार करे लेकिन लड़के ने कभी भी कोशिश नहीं की।
दोनों की दोस्ती बहुत की अच्छी थी लेकिन जिस दिन लड़की ने लड़के बो बताया कि उसकी शादी भी फाइनल हो गयी उस दिन से अभय बहुत ज्यादा बुरा लगा लड़का 3 दिन सो नहीं पाया, कुछ खाया नहीं, लेकिन लड़के ने लड़की को इस बात का अंदाजा भी नहीं लगने दिया, इतना प्यार करने के बाद भी दोनों एक नहीं हो सके।
दोस्तों में अब अपनी इस सत्य कहानी को यही पर विराम देता हूं आगे मिलते है कहानी के अगले भाग में...