लॉक डाउन में फस गए 2 प्रेमी
लॉक डाउन में फस गए 2 प्रेमी
नमस्कार दोस्तो, में आपका दोस्त, आशा करता हु की आप सभी एक दम स्वस्थ होंगे ,और इस समय घर पर रहे और स्वस्थ रहे।
आज में आप सभी के सामने एक कहानी पेश करने जा रहा हूँ जो कहानी 2 प्यार करने बालो की है जिनकी कुछ दिन बाद शादी होने बाली है
दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते है बहुत मुश्किल से दोनों की शादी हो रही है क्योंकि लड़की के एक रिलेटिव ने बहुत ज्यादा नाटक किया है शादी न होने के लिए , लेकिन फिर बहुत कोशिस के बाद शादी फिक्स हो जाती है दोनों बहुत खुश थे और दोनों अपनी शादी की तैयारी कररहे होते है , लेकिन कोरोना के कारण बहुत परेशानी हो रही है , आने कुछ दिन बाद ही शादी है लेकिन दिन पर दिन कोरोना अपने पैर हर तरफ फैलाता जा रहा है लड़की को बहुत टेंसन होने लगी है अगर कोई उससे कोई बात कह दे लॉक डाउन की तो भड़क जाती है , लेकिन अभी समय भी खराब है
प्यार तो किया था लेकिन लॉक डाउन के कारण दोनों 500 किलोम
ीटर दूर अलग अलग फसे हुए है बस फ़ोन पर ही बात हो जाती है, वीडियो कॉल पर बात हो जाती है , बहुत दिनों से उसे इंतजार था अपने महबूब से मिलने का और समस्या ये है कि दिन पर दिन जो लॉक डाउन और नई नई गाइड लाइन आती है तो दोनों की दिल की धड़कन बढ़ जाती है क्योंकि बहुत मुश्किल शादी फिक्स हुई थी लेकिन शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है शादी की बात पर लकड़ी अपने सबसे अच्छे दोस्त से भी लड़ चुकी है ओर दोनों की बात भी नही होती
लेकिन प्यार तो हमेसा रहेगा लेकिन शादी कब होगी जो डेट फिक्स थी उसमें या फिर आगे जाकर पता नही में दुआ करुगा की जल्दी ही बो एक दूसरे से मिले और जल्दी उनकी शादी हो जाये
आपके हिसाब से क्या इस समय शादी करना उचित है कमैंट्स में जरूर बताएं
लेकिन अभी जो भी समय चल रहा है वह बहुत खराब है
आप अपना और अपनों का ख्याल रखिये जरा से चूक से हमारी ज़िंदगी पर बन आती है मास्क जरूर लगाएं