एक औरत की काली जुबान
एक औरत की काली जुबान
मित्रों आप लोगों ने काली जुबान शब्द का नाम किसी ना किसी के मुंह से सुना ही होगा। कभी किसी के बोलने से कुछ अपशगुन हो जाए। तो हम उस मनुष्य की जुबान को काली जुबान कहते हैं। और अगली बार से हम उस मनुष्य से दूर रहते हैं। आज मैं आप सभी लोगो को एक ऐसे ही औरतों के बारे में बताने जा रहा हूं।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक छोटे से गांव में एक पायल नाम की औरत रहती थी। उसकी शादी बचपन में उसके मां-बाप ने करा दी थी .और उसके चार बच्चे हैं। उसको उसके ससुराल वाले अपनी बेटी की तरह रखते हैं.और गांव वाले लोग समझते हैं कि इस औरत के अंदर किसी का साया है.और गांव वाले इस औरत से बात नहीं करते है। क्योंकि यह औरत जो भी बोलती है। वह सब सच हो जाता है।
पायल की मां बताती है कि जब पायल छोटी थीउसे उसकी सहेली ने धक्का मारा था और वह गिर गई थी। तभी पायल ने उसे अपनी बद्दुआ दी तो । वह 1 हफ्ते के बाद फांसी लगाकर मर गई और उसकी सहेली का परिवार पायल को डायन कहने लगा। दूसरी घटना तो इससे भी दिल दहेला देने वाला था।
पायल जब अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर घूमने के लिए गई थी। तो उन्होंने वहां पर बहुत मजा किया और जब घर आने का समय हुआ। तो पायल को एक लड़की ने जल्दबाजी में बस से गिरा दिया। तभी पायल ने उसे खींचकर बस के पहियों के नीचे धकेल दिया। तब से उसकी सारी सहेलियां भी उसे डायन कहने लगी और उसके परिवार वाले उससे घबराने लगे। तभी परिवार वालों ने सोचा कि पायल की शादी करा देते हैं।
और शादी के बाद पायल का पति किसी और के दुकान में काम करता था। पायल को उसका पति माताजी के मंदिर ले जाता था। क्योंकि उसे लगता था कि इसके अंदर कोई भी बुरा साया हो तो वह निकल जाए। पायल आज भी किसी को उल्टा बोल देती है।
तो वह बात सच हो जाती है। वरना वह ज्यादा तर चुप ही रहती है क्योंकि उसे डर है कि कभी मेरे मुंह से कोई गलत शब्द ना निकल जाए और मेरे परिवार वाले लोगों को नुकसान पहुंचा जाए
