PRIYARANJAN DWIVEDI

Abstract

4.0  

PRIYARANJAN DWIVEDI

Abstract

भारतीय रेल, एक अनोखी यात्रा

भारतीय रेल, एक अनोखी यात्रा

8 mins
740


आज रविवार का दिनरविवार था सो पढ़ने का मन नहीरूम में बैठा बैठा ऊंघ रहा थाफिर अचानक से मन में ख्याल आया कुछ लिखता हूं कविता लिखता हूं काफी कुछ सोचने के बाद भी लिख नहीं पायाअचानक ही मेरी नज़र मेरी डायरी पर पड़ी मेरी डायरी के कुछ पैन विखड़े पड़े थेकुछ पन्ने पलट रहा था मेरी नज़र मुर्झाया हुआ एक गुलाब के फूल पे पड़ी जो मेरी डायरी के पन्ने के बीच में पीस चूका था कुछ यादे ताजा हो गई ये किस्सा किसी और दिन। कुछ पन्ने और पलटे उन पनो के बीच में कुछ कीड़े भी सो रहे थे बरसो से

काफी दिनों बाद आज फिर डायरी लिखने बैठा।

30 सितम्बर 2016

आज सुबह से ही पटना का मौसम बेवफा थाकभी धुप तो कभी बारिश इस धुप और बारिश की लुकाछिपी की खेल से मैं बचते बचाते पटना जं पहुचा आधा भींग चूका थामैं अपनी शर्ट को ठीक ठाक करते हुए प्लेटफॉर्म नंबर 1 के छोटे से बेंच प बैठ के अपनी ट्रेन का इंतज़ार कर रहा था। दोपहर 1:20 होने वाले थे ट्रेन आने में अभी भी आधा घंटा से ज्यादा समय था ।

मैं चुपचाप बैठे हुए यही सोच रहा था कि काश मेरी सामने वाली बर्थ प एक सुन्दर सी लड़की हो तब यात्रा का कुछ आनंद आये।सोचने से क्या होने वाला था सोचता तो मैं हमेशा से यही थालेकिन मेरी किस्मत

ट्रेन की सिटी सुनाई दी और थोड़े ही देर में मैं अपने बैग के साथ अपने बोगी में था S6 64

मैंने अपने आगे पीछे देखा बगल में दो बुजुर्ग बैठे थे जो किसी राजनीतिक मुद्दे पे सरकार के खिलाफ अपना खुनुस निकाल रहे थेउनके सामने एक मोटी सी आंटी थी और उनके दो छोटे छोटे प्यारे बचे भीबाकि अपर बर्थ पे दो अंकल टांग पसारे पसरे हुए थे।

धत्त तेरी की इस बार भी वही हुआ जो हर बार होता हैये सोचते हुए अपना बैग फेक के अपना खुनुस निकाला और अपनी किस्मत को कोसते हुए खिड़की के बाहर देखने लगा । एक अंकल जी मेरे सामने आके बैठ चुके थे और बिना रुके धराधर फायरिंग किये जा रहे थेबेटा क्या करते हो क्या करना अपना एक लक्ष्य बनाओ एक विज़न होना चाहिएमैं उनसे बचने के लिए अपना मोबाइल निकाला और कान में हेडफोन डाल के फुल वॉल्यूम प नागिन डांस लगा दिया वैसे भी वो उस समय से दंश ही मार रहे थे मुझे।

अंकल जी अब चुप जहाँ तक मैं उनकी आखिरी लाइन मैं सुन पाया वो था मेरे जमाने में

ट्रेन अपनी रफ़्तार पकड़ चुकी थी अभी कुछ मिनट ही बीते थे तब तक आंटी के दोने नमूने मतलब बच्चे मेरे पास भैया मोबाइल में गेम प्ले करो नाएक बच्चा मेरे गोद में बैठ के फोटो देख रहा था और दूसरा मेरे कंधे पे बैठ के सवाल सवाल फेके जा रहा था ये क्या है ऐसा क्यों होता हैट्रैन क्यों नहीं चल रही और मेरी ट्रैन गांव शहर सबको छोड़ते आगे बढ़ रही थी।

रात के 8 बजने वाले थे और मेरी ट्रेन आसनसोल जं पे रुकी हुई थीएक बच्चा मेरी गोद में सो चूका था और दूसरा मेरे बर्थ पे आंटी आई उन बच्चो को उठाया और मुस्कुराते हुए पूछे ज्यादा परेशान तो नही किया ना आपकोमैंने भी हँसते हुए कहा नही मुझे आदत है इसकी दरहसल मेरे भी दो छोटे छोटे भतीजे है।

ट्रैन अपनी पूरी रफ़्तार से छोटे छोटे पहाड़ो गांव शहर को छोड़ते हुए आगे निकल रही थी।सारे लोग खा पी के सो चुके थे और मैं अपनी नावेल हाफ गर्लफ्रेंड के साथ नज़रे जमाये हुए थाकिसी जगह प ट्रेन रुकी हुई थीतभी किसी की प्यारी सी आवाज़ आयी।

Excuse me !

मैं अपनी नावेल में खोया पड़ा था।

Hello

Excuse me !

थिस इस माय बर्थ !

इस बार मैंने अपनी नज़रे ऊपर उठाई सामने एक रेड टी-शर्ट वाइट जीन्स पहने हुई बाल थोड़ा विखड़े विखड़े से गोरा रंग कंधे पे एक बैग और नीचे ट्राली लिए हुए मेरी हमउम्र एक मोहतरमा मुझसे कुछ कह रही थी

Excuse me !

थिस इस माय बर्थ !

पता नही क्यों अचानक ही मेरे चेहरे पे हलकी सी मुस्कुराहट बिखर गई,मैंने मुस्कुराते हुए पूछा

Can you show your ticket?

मेरे इतना कहते ही उसके चेहरे पे परेशानी दिखने लगी ,उसने अपनी वाइट जीन्स को बाये जेब से आई फ़ोन निकाला और मुझे दिखाते हुई बोली S6 63

मतलब उसकी बर्थ साइड लोअर थी और मेरी साइड अपर ,मैंने हलकी सी मुस्कुराहट देते हुए कहा मेरा बर्थ S6 64,

मेरा इतना ही कहना था तब तक उसने कहा।

सॉरी, सॉरी

आप बैठ सकते हो।

इसके जबाब में मैंने अपना बैग अपर बर्थ प रखा और उसे बिना देखे अपने बर्थ प चला गया।

रात के 10 बजने वाले थे ,मैं अपनी नावेल में खोया पड़ा था,बोगी की बतियाँ लगभग बूत चुकी थी।

Excuse mell

Can I turn off the light?

मैंने मन ही मन बोला इसका नाम Excuse me रख देता हूं।

मैंने अपने हाथ से इशारा किया बंद कर दो।

ट्रेन की रफ़्तार के साथ साथ अब उसकी आवाज़ भी बढ़ चुकी थी,बोगी के सारे लोग लगभग सो चुके थे और मैं अपनी बर्थ पे करवटें बदल रहा था,पता नहीं कब नींद आई

सुबह जब नींद खुली मोबाइल देखा तो 7 बज रहे थे,ट्रेन के शौचालय के के दरवाजे पे लोगो ने ऐसी लाइन लगा रखी थी जैसे जियो का सिम मुफ्त में मिल रही हो ,खैर मुझे उस लाइन में कोई दिलचस्पी नही थी,मैंने एक ठन्डे पानी की बोतल खरीदी और चेहरा धोया,सामने बर्थ प देखा तो वो लड़की एक पतला सा शॉल ओढ़े सो रही थी,वह शायद उठ के फ्रेश हो चुकी थी, वह अपने आप को आधी बर्थ तक ही सीमित रखी थी,मानो आधी मेरे लिए छोर रखी हो।

मैं खिड़की के बाहर देखने लगा,बाहर का दृश्य बहुत ही मनमोहक था,ऊँचे ऊँचे पहाड़ पहाड़ बादलो को छू रहे थे,छोटे छोटे हरे भरे खेत,कुछ चिड़ियों का झुण्ड आकाश में उड़ता हुआ दिखाई दे। रहा था,मानो परिंदे भी सुबह सुबह अपने काम प जा रहे हो,

मैं इस ख़ूबसूरत पल को अपने कैमरे में कैद करने ही वाला था कि सहसा मेरी नज़र सामने बैठी मोहतरमा पे चली गई,जो अभी भी आँखे बंद कर सो रही थी,गेरुवा रंग ,चेहरे पे न कोई शिकन,जुल्फे थोड़ी बिखड़ी बिखड़ी सी ,हलकी हलकी सुनहली धुप जब उसके गेरुवे रंग की चेहरे पे पर रही थी,देखने लायक थी,

मुझे समझ में नही आ रहा था बाहर की ख़ूबसूरती की तारीफ करू या अंदर की

हल्की हल्की धुप जब भी उसके चेहरे पे परती ,वह अपने चेहरे को ज़रा सी सिकुराती, शायद ये धुप उसकी नींद में दखल दे रही थी,मैंने सोचा खिड़की बंद कर दू नहीं उसका नींद टूटे और नहीं मेरे सपने। तभी ट्रेन भुनेश्वर पहुची ,सुबह की 8 बजने वाले थे ,शोर शराबे की वजह से उसकी नींद खुल गई और मैं भी वास्तविकता में लौट आया और अपने नावेल में खो गया।

कभी कभी हमारी नज़रे मिल जाती लेकिन नहीं मैं एक शब्द कहा न उसने।

वैसे भी हम बिहार के लड़के जो ठहरे ऐसे ही कोई लड़की दो शब्द बात कर ले तो हम बिहारियों की क्या दशा होती है,आप खूबी समझ सकते है।

अब बात पहले करने की गुस्ताखी करे तो करे कौन

उसने अपनी बैग से एक किताब निकली जो कुछ मुझे जानी पहचानी सी लगी ।

कांसेप्ट ऑफ़ फिजिक्स।

सहसा मुझे कुछ याद आया और मेरे चेहरे पे हलकी सी मैस्कुराहत आ गई।

उसने इस बार नोटिस किया और मैंने अपना सर अपने नावेल में घुसा दिया।

कहाँ कांसेप्ट ऑफ़ फिजिक्स और कहाँ हाफ गर्लफ्रेंड, कोई तालुक ही नही।

कहाँ वो फिजिक्स के रोटेशनल मोशन के क्वेश्चन नो 3 में घूम रही थी और कहाँ मैं अपने नावेल के नायक को उसकी नायिका से मिलने के लिए दौरा रहा था।

दरअसल मेरी नावेल की क्लाइमेक्स चल रही थी और मैं इतना खोया था कि सहसा ही मेरे मुख से निकल गया "भाग यार"।

व्हाट।

उस लड़की की आवाज़ आई।

वो आश्चर्य थी,

मैंने कहा माफ़ कीजियेगा मैं अपने नावेल में कुछ ज्यादा ही खो गया

उसने हँसते हुए कहा काश मैं भी अपने फिजिक्स में इस कदर खो जाती।

मैंने हँसते हुए कहा नहीं होने वाला ख़ासकर रोटेशनल मोशन में

आपको कैसे पता ?

मुझे तो यह भी पता है आप क्वेश्चन नंबर 3 पे पिछले एक घंटे से घूम रही है, मैंने हँसते हुए कहा।

ओह, मतलब आपने भी इसे पढ़ा है तब तो आप मेरी मदत कर सकते है।

अब तो मेरी हालात खराब फिर भी स्थिति मजाकिया बनाते हुआ कहा ,मैं खुद अपनी मदत नहीं कर पाया था उस टाइम प तो आपकी क्या करूँगा।

उसने हँसते हुए कहा आप बातें अच्छी कर लेते है

मैंने भी हँसते हुए कहा बस बातें ही अच्छी करता हूँ। वैसे आप करते क्या नावेल पढ़ने के अलावा।

मैं बोला आप ही की तरह हु आप फिजिक्स पढ़ते हो और मैं केमिस्ट्री अरे वाह।

तब तो मुझे केमिस्ट्री में टिप्स मिल सकती है। हमारी बातों का सिलसिला लगातार जारी था।

मैंने अचानक मोबाइल देखा 3 घंटे निकल चुके थे और मुझे पता भी नही चला उन 3 घंटो के दौरान ट्रैन में क्या हुआ और क्या नहीं।

मैंने हँसते हुए कहा"थ्योरी ऑफ़ रिलेटिविटी"

उसने कहा- What !

Theory of relativity

मैंने कहा टाइम देखो 3 घंटे निकल चुके हैं।

अल्बर्ट आइंस्टीन ने सही कहा है-

"When you are courting a nice girl ,an hour seems like a second,when you sit on a red hot cinder,a sec seems like an hour"

That's relativity

थोड़ी देर में विशाखापत्तनम आने वाला था ,पहली बार चाहता था ट्रैन रुक जाए, डिले हो जाये, मेरा स्टेशन ही न आये ।

लिजिन वही बात चाहने से क्या होता है।

उसने हँसते हुए कहा~U mean u want to say that I am a beautiful girl

मैंने अपना बैग कंधे प रखते हुए कहा - I just want to teach you Einstein's concept of relativity

उसने हँसते हुए कहा तो आपका स्टेशन आ गया

आपसे बात कर के अच्छा लगा, मैं इस यादगार यात्रा को अपनी डायरी में जरूर लिखूनी।

मैंने हँसते हुए बाहर देखा सामने विशाखापत्तनम और मैं अगले ही पल प्लेटफ़ॉर्म पे था

Excuse me !

Excuse meAmerican tourister !

क्या मैं आपका नाम जान सकती हूं।

मैंने हँसते हुए कहा नाम में क्या रखा है मैडम

उसने कहा फिर भी मैं अपने डायरी में क्या लिखूंगी

मैंने हँसते हुए कहा American tourister

ट्रेन खुल चुकी थी ,उसको मैं फिर से फिजिक्स के रोटेशनल मोशन के क्वेश्चन नंबर 3 में घूमते हुए पाया।

उसकी फिजिक्स और मेरी केमेस्ट्री बस इतना ही थी।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract