STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Abstract Tragedy

4  

Bhavna Bhatt

Abstract Tragedy

ऐसे हालात

ऐसे हालात

1 min
256

अचानक शादी के बाद मनीषा के जीवन में तूफान आया.. लालचंद से शादी की थी... मनीषा के माता-पिता का एक्सीडेंट में देहांत हो गया था..

मामा मामी ने मनीषा को पाल-पोस कर बड़ा किया और मनीषा की उम्र से बडे लालचंद से रूपए लेकर शादी कर दी..

शादी के एक साल में लालचंद का देहांत हो गया और लालचंद के सगे संबंधियों मनीषा को मदद करने बहाने उससे अघटित मांगणी करने लगे वो सब से अपने आप को बचाती रही और भगवान से फरियाद करती रही ..

देख भगवान मेरी हालत क्या गुनाह किया था जो एसी किस्मत लिखी..

आज मेरी भावनाओं की कोई कीमत नहीं है सभी मुझे बुरी नजर से घुरते है..

गरीब की लुगाई आज गांव की भोजाई बन गई है।

यह कहकर फूट-फूटकर रो रही..


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Abstract