STORYMIRROR

Bhavna Bhatt

Tragedy

2  

Bhavna Bhatt

Tragedy

आज के दौर में

आज के दौर में

1 min
165


आज के दौर में एक नया फैशन शुरू हुआ है..प्रिया बड़े घर में बहु बनकर आई पर उसके मैयके में उसका कोई नहीं था और छोटे से गांव से इतने बड़े शहर में आने से वो पंख लगाकर उड़ान भरने लगी..पड़ोस में रहती आरती दो बच्चों की मां थी उसको भावनाओं में बहाकर संबंध बनाया..पर निगाहें कहीं पे और निशाना कही और था

एक रात २ बजे आरती की आंख खुली तो उसका पति पियुष प्रिया से वोट्स एप पर चेट कर रहा था..आरती ने उसके पति से मोबाइल छीनकर सभी मेसेज पढ़े तब आरती को सब बातें समझ आ गई..कि आज के दौर में धर्म का रिश्ता बनाकर क्या क्या गुल खिलाते हैं!


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Tragedy