STORYMIRROR

Nalini Mishra dwivedi

Romance

3  

Nalini Mishra dwivedi

Romance

अभी शादी नही करना चाहता

अभी शादी नही करना चाहता

2 mins
456

अरनव तुम मुझसे प्यार करते हो फिर शादी क्यो नहीं करना ?

नेहा मैं सच मे तुमसे बहुत प्यार करता हूँ पर अभी शादी नहीं करना चाहता। क्या हम लिव इन रिलेशनशिप मे नहीं रह सकते, क्या बिन फेरों के हम साथ नहीं रह सकते ?

नहीं रह सकते....

पर क्यूँ ? क्या हमारा प्यार तभी प्यार रहेगा जब हम शादी करेगे ?

देखो अरनव ये लिव इन रिलेशनशिप बस फिल्मो मे ही अच्छा लगता है। रियल लाइफ मे ये जहर घोल देता है। और इसके लिए ना मैं तैयार हूँ और ना ही मेरे घरवाले।

मैं तुमसे प्यार करती हूँ, इसका मतलब ये थोड़ी कि जो मेरा दिल गवाही ना दे वो भी करूँ.... अगर तुम शादी के लिए तैयार ना' हो तो रहने दो ये रिश्ता यही खत्म करो पर बिन फेरों के साथ मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती।

नेहा जाने लगती है.....

रुको नेहा मेरे प्यार के खातिर रुक जाओ !

जिस प्यार की मंजिल नहीं ऐसे प्यार के लिए मुझे नहीं रुकना।

अरनव रोकता रह गया पर नेहा ना रुकी। दो दिन तक नेहा को फोन करता रहा पर नेहा ने फोन नहीं उठाया और ना बात की......

धीरे धीरे एहसास होने लगा कि वह नेहा के बिना नहीं रह सकता।

अगले दिन अरनव नेहा के घर पहुच जाता है। नेहा की माँ ने दरवाजा खोला, अरनव को देखकर नेहा की माँ ने कहा कि अरनव तुम जाओ यहा से "तुमसे नेहा नहीं मिलने वाली।"

वैसे ही पहले ही टूट चुकी है तुम्हारे व्यवहार से मैं और उसे परेशान नहीं करना चाहती।

आंटी मुझे अपने गलती का एहसास हो चुका है। मैं नेहा के बिना नहीं रह सकता अगर उसके लिए मुझे शादी करना पड़े तो मैं करूँगा पर नेहा के बिना नहीं सकता..

तब तक पीछे से नेहा की आवाज आई मैं भी तुम्हारे बिना नहीं रह सकती अरनवऔर नेहा आकर अरनव के गले लग जाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Romance