STORYMIRROR

Tanha Shayar Hu Yash

Drama Tragedy Classics

4  

Tanha Shayar Hu Yash

Drama Tragedy Classics

आंखों से दरिया

आंखों से दरिया

1 min
37


बह रहा है आंखों से दरिया

लगता है सालों से रोया नहीं है।  


दिन भर किसी कोने में गुमशुदा है 

लगता है कई रातों से सोया नहीं है।  


झांककर देखता डरा सा सबको 

लगता है ज़िंदगी भर कुछ खोया नहीं है।  


बह रहा है आंखों से दरिया

लगता है सालों से रोया नहीं है।  


तनहा ही सबसे लड़ने की फ़ितरत पाल रखी है 

लगता है अपनों से धोखा खाने की आदत नहीं है।


लाल खून सुर्ख सब तरफ बिखरा पड़ा है 

लगता है तुमने अभी तक गम धोया नहीं है।  


बह रहा है आंखों से दरिया

लगता है सालों से रोया नहीं है।  


Rate this content
Log in

Similar hindi story from Drama