भयानक रात
भयानक रात
नीलिमा उसे रात डर गया डर रही थी क्योंकि अंधा अंधेरा उसे डरा रहा था और वह सोच रही थी कि किसी तरह बस घर पहुंच जाए तभी उसे अपने पीछे किसी के पैरों के चाप की आवाज सुनाई दी और उसने अपने हाथ में पड़ा हुआ बैग और भी कस के चिपका लिया।
चलो थोड़ा और आगे बढ़ी तो सामने में एक लड़की आई जो खून से लटपट थी और उसकी आंखें दासी हुई थी देखने से लग रहा था वह मर चुकी है।
उसे लड़की ने नीलिमा को अपने पीछे आने का इशारा किया और डरते डरते नीलिमा उसके पीछे चल दी पता नहीं कौन सी ऐसी सम्मोहन शक्ति थी कि नीलिमा उसके पीछे चली जा रही थी उसे भयानक रात में झींगुर उसके काम में बोल रहे थे और सांप उसके पैरों में लपेट रहे थे ऐसा उसे महसूस हो रहा था।
आगे नीलिमा के साथ क्या होता है या अगली भाग में पढ़ें
🙏
धन्यवाद
©®V. Aaradhyaa

