ज़िन्दगी
ज़िन्दगी
कितनी मुश्किलों का
सामना किया पर कभी
हार नहीं मानी..।।
हँसके न जाने कितने
दुश्मनो को न्योता दिया है..।।
ज़िन्दगी ने कई बार मात दी
कभी क़िस्मत से हारा पर
कभी रो कर खुद को
कमज़ोर नही किया..।।
तकलीफ को सह के खुद
को पत्थर साबित किया
पर कभी ज़िन्दगी से
हार नहीं मानी...।।
