ज़िन्दगी का गेम
ज़िन्दगी का गेम
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
![](https://cdn.storymirror.com/static/1pximage.jpeg)
चुनकर पीछे न हटो,
चुनकर बदलना श्रेष्ठ नहीं।
मेहनत ही तकदीर बदलती,
कुछ भी उससे जयेष्ठ नहीं।।
एक बार ही खेलना है
इस जीवन का गेम
इस बार ही ऐसा कुछ करना
हो जाए आपका नेम
मेहनत के अलावा
और भी बातें ज़रुरी हैं
ज्ञान को सदा बढ़ाना है
सफलता से घटाता दूरी है
लगे रहना भी एक खूबी
सबको बतलाई जाती है
धीरे धीरे किस्मत भी
आपके हक में आती है
ज़िन्दगी का ये गेम
किस्मत के सहारे मत छोड़ो
खेलते रहो आगे बढ़कर
पूरी लगन से आगे दौड़ो।