युवा शक्ति
युवा शक्ति
आज के कर्णधार है युवा
देश के आधार हैं युवा
इनको चाहिए हमारा मार्गदर्शन
जिससे हो देश का भला
युवा ही है देश की नींव
तभी मजबूत बनेगी देश की नींव
नई सोच से बदलेंगे युवा
हर क्षेत्र में देश को परखेंगे युवा
जोश और जुनून में कमी ना हो
इनके आजादी में खलल ना हो
पुराने रीति-रिवाजों को तोड़ना होगा
नई बातें हमें इनसे सीखना होगा
इन्हें उड़ान भरने दो
कंधे से कंधा मिला ने दो
हम सब इनके मार्गदर्शक बने
देश को आगे बढ़ाते रहें
इससे देश बुलंदी पर होगा
सबसे आगे हमारा भारत देश रहेगा।
