STORYMIRROR

Neha Pandey

Abstract

3  

Neha Pandey

Abstract

यूं न तू पल - पल बदल

यूं न तू पल - पल बदल

1 min
318

यूं न तू पल - पल बदल 

मेरे साथ चल , मेरे साथ चल ।


जमीं की तू पहचान है 

माना ऊंचे तेरे अरमान है, 

सितारों को देखकर न मचल 

मेरे साथ चल, मेरे साथ चल ।


पानी हूं मै बहता हुआ

रुक नहीं सकता कभी ,

वक्त का पहिया हूं मै 

मेरी कद्र कर , मेरे साथ चल।


यूं न तू पल - पल बदल

मेरे साथ चल , मेरे साथ चल ।

                     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract