यूज एंड थ्रो का जमाना है
यूज एंड थ्रो का जमाना है
यूज एंड थ्रो का जमाना है
अब सच्चा प्रेम कहां पलता है
मिल जाएं अगर तुमसे बेहतर
चंद लम्हों में आशिक बदलता है
होंगे अब बहुत ही कम
जो जन्मों जन्मों तक इंतजार करें
यूज एंज थ्रो के जमाने में
लोग दिल से नहीं बस जिस्म से प्यार करें
यूज एंज थ्रो का जमाना है
अब सच्चा प्रेम कहां पलता है
मिल जाएं अगर तुमसे बेहतर
चंद लम्हों में आशिक बदलता है।
