योग दिवस
योग दिवस
योग दिवस पर कुछ दोहे --
01- सर्वांगासन
रक्तचाप के रोग में , आता है आराम।
सर्वांगासन योग ये,करे और भी काम।।
02- नौकासन
नौकासन प्रातः करें , प्रतिदिन करके ध्यान।
उपयोगी मधुमेह में ,रखना इसका ज्ञान ।।
03- शवासन
करता दूर तनाव है ,मन को रखता शान्त।
नित्य शवासन जो करे , रहे देह कब क्लान्त ।।
04- मकरासन
करे व्याधियाँ दूर ये ,मकरासन भरपूर ।
देह थकावट भी हटे, श्वांस रोग हो दूर ।।
05- धनुरासन
मोटापा इससे घटे , देह बने मजबूत ।
हटता मन अवसाद है, धनुरासन वह दूत।।
06- शलभासन
शलभासन जो भी करे,सुन्दर बनती देह।
पाचनतंत्र सुधारता , बढ़े स्वयं से नेह ।।
07- ताड़ासन
जागरूकता नित बढ़े, पीठ दर्द हो दूर ।
ताड़ासन करना सदा , कद बढ़ता भरपूर।।
08- वृक्षासन
वृक्षासन करना सदा,होता स्वास्थ्य सुधार।
साइटिका तक दूर हो, जाता इससे हार ।।
09- अर्धचन्द्रमासन
पैर बने मजबूत है , और गठीला देह ।
अर्ध चंद्रमासन करें, नियमित अपने गेह।।
10-चक्रासन
चक्रासन नित जो करे , होता दूर तनाव।
पाचन होता ठीक है, करें लगाकर चाव।।
