STORYMIRROR

डाॅ सरला सिंह "स्निग्धा"

Inspirational

4  

डाॅ सरला सिंह "स्निग्धा"

Inspirational

3 कुण्डलियां

3 कुण्डलियां

1 min
255

कुण्डलिया

1-

रघुपति करते हैं दया, जो भजता है नाम। 

होती जब उनकी कृपा, बनते सारे काम। 

बनते सारे काम , हटें सब पथ के काँटे। 

होती पूरी आस, राम जी सुख जब बाँटे। 

सिर पर अपना हाथ, धरें सबके सीतापति।

दुख सबका हो दूर, दया कर दो हे रघुपति।


2-

पावन उनका नाम है, कहते उनको राम। 

आता है जो भी शरण, बनता उसका काम। 

बनता उसका काम , सभी के वही सहारे।

भव बन्धन कर दूर , वही फिर पार उतारें। 

कौशल्या सुत राम, नाम लगता मनभावन।

सिर पर रख दो हाथ, बने यह जीवन पावन।


3- 

हनुमत के प्रिय राम है, जीवन के आधार। 

भटक रही इस जगत में, अब तो कर दो पार। 

अब तो कर दो पार , काट दो सारी माया। 

जाता खाली हाथ, कहाँ कुछ कोई पाया।

राम नाम बस सत्य, यही कहता है जनमत।

सबके प्रियवर राम, राम के प्रिय हैं हनुमत। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational