यह रेगिस्तान पार करते
यह रेगिस्तान पार करते
रेगिस्तान में
दूर दूर तक कोई दरख़्त नहीं था
कोई जल का स्रोत नहीं था और
यह प्यास थी कि
बढ़ती ही जा रही थी
गला सूखता जा रहा था
सूरज सिर पर था
यह रेत को तपा रहा था और
मुझे जला रहा था
मुझे ऐसा महसूस हो रहा था कि
मैं रेत के अंदर धंस रहा हूं
एक पत्थर की शिला था पर
रेत की तपती गर्मी से
एक मोम के माफिक
कतरा कतरा पिघल रहा था
मैं ऐसा हो
यह नहीं चाह रहा था पर
ऐसा हो रहा था
इस सत्य को स्वीकारने के
सिवाय
मेरे पास और कोई चारा नहीं
था
काश मैंने अपना घर
अपना मैदानी इलाका
अपनी जमीन पर पड़ रहे
अपने पांवों के निशानों को
पीछे न छोड़ा होता
उन्हें साथ लिए चलता
या
अपना आसमान छोड़कर
इस जमीन पर
भटकने के लिए न
निकलता तो
कितना सुखी होता
समय रहते
मैंने जीवन में मुझे क्या मिला
हुआ है
उसके महत्व को जाना होता तो
आज रेत की तरह जो सब कुछ
हाथ से फिसल गया है
इस तरह से तो मुझे न
पछताना पड़ता
अब तो एक आखिरी सहारा
खुदा का ही है
ऐ खुदा रहम कर
आसमान से बरसा दे
जल की एक बूंद और
बुझा दे मेरी प्यास
अपने बंदे को
जिंदगी क्या है
यह समझ आने पर
ऐसे तो न रुला
बस एक बार कर दे मुझे
माफ
मैं वादा करता हूं
नहीं दोहराऊंगा इस गलती को
जिंदगी रहते कभी
दूसरी बार
पिला दे मुझे मोहब्बत का
जाम हे परवरदिगार
पार लगा दे
मेरी मंजिल के मुझे करीब
पहुंचा दे
तेरी हो जो मुझ पे मेहर
हो जो तेरा साथ तो
इस सफर में
कुछ मुश्किल नहीं
सब आसान लगे
रेत के एक एक कण में
तू समाया
यह रेगिस्तान पार
करते करते अब तो
मैं सब कुछ भुलाकर बस
तेरा ही नाम लूं।
