यह मन है
यह मन है
यह मन है
जो हमें गम का
खुशी का
अहसास कराता है
हमें नाचने में
और रुलाने में
हमें अपने मन को
मारना नहीं संवारना चाहिए
चलो आसमान की सैर करें
मेरे मन तू पंख लगा ले
चल गम के बादल हो
फाड़कर खुशियों को गले लगा ले
क्यों निराश क्यों उदास है
जब तक सांसे तेरे पास है
तुम जीत लोगे यह दुनिया
अगर खुद पर तुम्हें विश्वास है
