STORYMIRROR

Mitali Sharma

Fantasy Children

4  

Mitali Sharma

Fantasy Children

यह गर्मी बहुत सताती है

यह गर्मी बहुत सताती है

1 min
238

देखो फिर से आ गया,

गर्मी का मौसम।

अब पकेगा आम,

और उसे खाएंगे हम।


यह गर्मी बहुत सताती है,

बिना पंखे के नींद भी नहीं आती है।

घर से निकलते ही लगता है,

मानो धूप हमें जलाती है।


इस गर्मी का इंतजार,

करते छोटे बच्चे हैं।

क्योंकि उन्हें पता है,

अब तो छुट्टियां पक्की है।


इन छुट्टियों में बच्चे,

नानी के घर जाते हैं।

नानी कहानी सुनाती है,

तो बच्चे बड़ा मुस्काते हैं।


बच्चों की इन खुशियों से,

सबका दिल बहलता है।

लेकिन इस भयंकर गर्मी को देखकर,

सबका दिल दहलता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy