दोस्ती का एक
दोस्ती का एक
दोस्ती का एक प्यारा सा रिश्ता मिला है,
भाई-बहन का साज़ मिला रिश्ता हमारा।
कभी लड़ाई झगड़ा तो कभी प्यार मिला है,
दिल से दिल का गहरा रिश्ता जुड़ा हमारा।
साथ मिला एक दूसरे से ही रिश्ता मिला है,
संघर्ष से सफलतापूर्वक जब रिश्ता हमारा।
प्रेम प्रीत की माला से जुड़ा रिश्ता मिला है,
भाई-बहन का दिल से दिल रिश्ता हमारा।

