STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Fantasy Inspirational

4  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Fantasy Inspirational

चाय सा इश्क

चाय सा इश्क

1 min
336

सुबह की गर्म चाय सा इश्क तेरा 

जिसमें सिमटा है वजूद मेरा 

लाइफलाइन सा मेरी रगों में बहता है 

भरी सर्दी में भी मुझको गर्मी देता है 

अधरों के शहद की मिठास 

नित नई ऊर्जा प्रदान करती है 


आंखों की सरगोशियां 

संजीवनी का सा काम करती हैं 

गेसुओं का मखमली अहसास 

गर्म रजाई की तरह लिपटा हुआ है 


होठों की शबनम में भीगकर 

दिल गुलाब के फूल सा खिल रहा है 

जब तुम नयनों से बरजती हो तो 

अदरक का सा स्वाद आ जाता है 


कभी कभी तेरे उलहानों में 

लौंग का सा जायका नजर आ जाता है 

हाय, तेरा वो जालिम तबस्सुम 

चाय के साथ नमकीन सा स्वाद दे जाता है 


तेरे महके हुए बदन का स्पर्श  

हलवे सी खुशबू से "भूख" बढा जाता है 

चाय के नशे से कहीं बढकर है 

तेरे इश्क का ये खूबसूरत नशा 

जो हरदम मुझे तरोताजा रखता है 


जिसे मैं रोज पीता रहता हूं 

मगर ये फिर भी चाय के प्याले की तरह 

हमेशा भरा भरा ही नजर आता है 

ये कैसा है इश्क तेरा 

शाम की चाय सा। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance