STORYMIRROR

Bhoopal Kishore

Fantasy

4  

Bhoopal Kishore

Fantasy

खुश्बू

खुश्बू

1 min
288

खुश्बू हमारी मुस्कान में है,

सुहानी धूप से हमारी महक में है।

सरहदों पर जगह-जगह से होते हैं,

पत्तियों के नीचे छुपे हुए हैं।


खुश्बू हमारे जीवन में सुंदरता लाते हैं,

जैसे हमारी आँखों में हमारी नज़र लाते हैं।

सजीव होकर संग हमारा समय बिताते हैं,

और हमारे दिल को सुख और खुशी देते हैं।


खुश्बू हमारी जगह में होते हैं,

हमारी महक का हमारी पहचान होते हैं।

हमारे जीवन में सुंदरता लाते हैं,

और हमारे दिल को सुख और खुशी देते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy