सच्ची बात
सच्ची बात
जिंदगी में कोई ऐब पालो यारों,
सच्ची मित्रता में बसे प्यारों।
चलो मिलकर खुशियों का दिल साझा करें,
ग़म को दूर भगाएं, ख्वाबों का सफर सारा करें।
छोड़ो छोटी बातें, बड़े सपने बुनो,
जीवन को रंगीं रंगीं ख्वाहिशों से सजाओं।
साथी हो तुम हर मुश्किल की घड़ी में,
बिना शर्त का दोस्ती में, सारे ग़म भूला दो।
जिंदगी की किताब में हों ये सुंदर पल,
ऐसी यारी से राहें हमेशा सफल।
