प्रार्थना ईश्वर से
प्रार्थना ईश्वर से
मिन्नतें करके भी नहीं मिले,
तुम जैसे तो नहीं मिलते।
दिल की राहों में खो गए,
तुम्हारी यादें नहीं जातीं।
मिन्नतें करूं मैं हर रोज,
तुम्हारे लिए दिल से दुआएं।
बस एक बार देख लो मुझको,
और कुछ नहीं चाहिए मुझको।
