STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Others

4  

Vimla Jain

Action Others

यह अस्पताल कमरे

यह अस्पताल कमरे

1 min
323

अस्पताल का कमरा होता है बहुत खास

यह अस्पताल के सुख दुख देते कमरे कभी यहां जीवन दान देते हैं।

 गंभीर बीमार लोगों को

विभिन्न मशीनों और ऑक्सीजन से सज्जित यह कमरा होता बहुत खास है।

जहां इंसान रोते कहराते आता है।

गंभीर बीमारी से ग्रस्त आता है।

डॉक्टर, नर्स, वार्डबॉय, पूरे स्टाफ की और उनके घर वालों की सेवा से ठीक होकर वापस 

हंसते-हंसते जाता है।

कभी-कभी अनहोनी होती है तो रोते रोते भी जाता है।

जहां बच्चे का जन्म होता है तो घरवाले खुश हो जाते हैं ।

बच्चे की पहली रोने की आवाज से कमरे का हर कोना जीवंत हो जाता है।

अस्पताल के कमरे की महिमा न्यारी

छोटे बड़े सब तरह के कमरे से सजे अस्पताल ‌हमारे।

सरकारी अस्पताल भी होते आशीर्वाद समान।

अमीर गरीब सब का करते है दिल से इलाज।

प्राइवेट अस्पताल की तो बात ही निराली है होटल को मात देते हुए कमरे होते हैं।

 उसे देख ऐसा लगता है जैसे किसी होटल में आ गए हैं।

 जितनी ज्यादा सुविधाएं उतना ज्यादा पैसा है इन अस्पतालों का हाल।

अच्छा हॉस्पिटल अच्छा डॉक्टरों से हॉस्पिटल होता है मेरे ख्याल से ज्यादा अच्छा।

 सुविधाएं भले कम हो पर इलाज होता है वहां अच्छा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action