STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

4  

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

ये मेरा हिंदुस्तान हैं

ये मेरा हिंदुस्तान हैं

1 min
208

मेरा देश वीरों की धरती, ये मेरा हिन्दुस्तान है।

कण कण में हीरों की धरती, ये मेरा हिन्दुस्तान है।


बड़ा विशाल देश है मेरा, कई तरह के लोग हैं।

बड़े बड़े कल कारखाने, कई तरह के उद्योग हैं।


जो करते स्वदेशी उत्पादन, उनका भी सम्मान है।

कण कण में हीरो की धरती, ये मेरा हिंदुस्तान है।


कई तरह की बोली यहां पर, कई तरह के भेष हैं।

मिलजुल कर रहते हैं सभी, नहीं किसी से द्वेष हैं।


अनेकता में एकता, सबकी अपनी-अपनी शान हैं।

कण कण में हीरो की धरती, ये मेरा हिंदुस्तान है।


बड़ी खुशी से त्योहार मनाते, ईद बैशाखी होली है

दीवाली त्योहार अनोखा खुशियों की रंगोली हैं।


हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,यहां सब धर्मों का मान हैं।

कण कण में हीरो की धरती, ये मेरा हिंदुस्तान है।


15 अगस्त 26 जनवरी को, राष्ट्रीय त्यौहार मनाते हैं।

आन बान और शान हमारी, तिरंगा झंडा फहराते हैं।


जो शहीद हुए देश की खातिर, उन वीरों पर गुमान हैं।

कण कण में हीरो की धरती ये मेरा हिंदुस्तान है।


कभी कोई विपदा आ जाएं, सभी एक हो जाते हैं।

भेद-भाव नहीं किसी से,'मुथा' सबको मदद पहुंचाते हैं।


हम सत्य अहिंसा के पुजारी, स्वदेश पर अभिमान हैं।

कण कण में हीरो की धरती, ये मेरा हिंदुस्तान है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract