ये किस धर्म का रक्त है...!
ये किस धर्म का रक्त है...!
हम हिन्दू /तुम मुस्लिम/वो सिक्ख है
और उसके बाद वाली लाईन हैं ना
उसमें खड़ा वो बंदा यकीनं ईसाई होगा
कितना कुछ बाँट लेते हैं हम धर्म के नाम पर
इंसानियत भूल जाते हैं धर्म के नाम पर
और रक्त के प्यासे जाने क्या क्या कर जाते हैं
पर..!
सड़क पर पड़े लाश और बहते रक्त को देखकर
क्या बता पाते हैं ये किसकी लाश है,
ये किस धर्म या जाति के मानव का खून है..?
जब ब्लड बैंक से रक्त लेने जाते हैं
तब हम पूछते हैं ये किस जाति का
और किस धर्म के इंसान का खून हैं.?
यकीनन नहीं..., फ़िर क्यूँ लड़ते हैं
धर्म जाति रंग के नाम पर
आख़िर क्यों..??
