ये जिंदगी
ये जिंदगी
एक संघर्ष भरा सफर है जिंदगी
अंतहीन सी यात्रा है जिंदगी
अपनों संग खुशी का बागबां जिंदगी
बिन आपके नीरस सुस्त सी जिंदगी
दो पहियों की बैलगाड़ी है जिंदगी
सुख दुःख का अनोखा साथ है जिंदगी
ख्वाबों की दास्तान है जिंदगी
अबूझ सी पहेली है जिंदगी
कामना पूरी हो तो सफल है जिंदगी
अधूरे सपने है तो नाकामयाब है जिंदगी
पुरानी यादों की किताब है जिंदगी
पर आखिर तो लाजवाब हैं जिंदगी!