मात्र भाषा हिन्दी
मात्र भाषा हिन्दी
आज कल दुनिया में अंग्रेजी का है बोलबाला
क्योंकि लोग हिन्दी बोलने में शर्माते है
एक समय था जब हिन्दी का बोल बोलबाला था
माँ की आवाज़ में भी उजाला था
आज उसी माँ को हम मोम बुलाते है
क्योंकि लोग हिन्दी बोलने में शर्माते है
देश आगे बड़ राहा है
मगर हिन्दी को पीछे छोड़ रहा है
है तो हिन्दी हमारी मात्र भाषा
मगर हम बोलते है अंग्रेजी भाषा
क्योंकि लोग हिन्दी बोलने में शर्माते है
माना अंग्रेजी दुनिया को जोड़ती है
मगर हिन्दी दुनिया में हिन्दुस्तान को अपनी पहचान दिलाती है
एक भारतीय को उस भारती होने की पहचान कराती है
आओ हम मिलकर हम अपनी मात्र भाषा हिन्दी को उसकी शान फिर से दिलाए।
