STORYMIRROR

Priyanka Tripathi

Abstract

3  

Priyanka Tripathi

Abstract

क्या दोगे जवाब

क्या दोगे जवाब

1 min
145

ओ परिंदे क्यों फंसते हो?

इन गिद्धों की चाल में।

बिछाते है जो शतरंजी मोहरे,

लड़ जाते हो तुम बाज से।।


दूर खड़े देख रहे सब तमाशा,

उजड़ रहा सब कुछ तुम्हारा।

उनका मकसद यही तो था,

बाज परिंदे को बर्बाद करना।।


समझो अब भी है समय,

ना बनाओ अहं की लड़ाई।

उन मासूमों का क्या होगा?

बिना कसूर जान पर बन आई।।


कहां करोगे तुम राज?

बंजर विरान धरती पर।

क्या दोगे जवाब जब?

मासूम तुमसे करेंगे प्रश्न।।


थोड़ा सा झुक जाओ,

मिलजुलकर कर लो बात।

सुलझाओ समस्या का हल,

ना करो गिद्धों पर विश्वास।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract