ये देश है वीर जवानों का ...
ये देश है वीर जवानों का ...
मेरा भारत इतना कमज़ोर नहीं
कि किसी अलगाववादी गुट
अपने हथकंडों से
हमारी एकता एवं अखण्डता को
नेस्तनाबूद कर नहीं सकता ।
ये देश है वीर जवानों का ,
जिनकी मुस्तैदी से सरहदों पर
अपना कर्तव्य पालन करना ही
भारत माँ के लिए गर्व की बात है !
ऐसा देश है मेरा, जिसकी गोद में
कई वीर सपूत सदा के लिए समा गए ...
देश के नाम कुर्बान हो गए ...
यहाँ क़ौमी एकता की अनूठी रीत है ...!!
हिंदू-मुसलमान-सिख-ईसाई-जैन-बौद्ध-पारसी --
सब लोग आपसी तालमेल एवं सहयोग से
अपना जीवनयापन करते हैं ।
यही विविधता मेरे देश को
श्रेष्ठता प्रदान करता है ।
भारत देश आज आत्मनिर्भर है ;
यहाँ सर्वधर्म समभाव को
एक अनन्य रूप मिलता है ...!
हर दिशा से बस सकारात्मकता
रक्षाकवच-सा बनकर हर हिंदुस्तानी
को एक नई दिशा दिखाया करता है ...
चलिए, हम भारत के
वीर जवानों को अपना मानकर
उनकी हौसलाअफजाई करें ;
उन पर किसी अलगाववादी गुट के
बहकावे में आकर भूल से भी
पत्थरबाज़ी न करें...!
ऐसा करना गुनाह है !!!
हमें भारत को विजयी घोषित करना है ;
जम्मू और काश्मीर से कन्याकुमारी की आखिरी छोर तक --
कच्छ से पूर्वोत्तर ईलाकों तक
इस देश का तिरंगा फहराना है...
स्वाधीनता की ७५वीं अमृत महोत्सव को
पूर्ण रूप से आयोजित करना है ...!
"बोलो, जय हिंद की सेना ...!!!"
