यादें
यादें
तेरी यादों की गहराई में,
हम इस कदर डूबते रहे,
सर पर सूरज आ गया
और हम इंतजार,
सपनों का करते रहे।
तेरी यादों की गहराई में,
हम इस कदर डूबते रहे,
सर पर दर्द आ गया
और हम इंतजार,
नींदों का करते रहे।
तेरी यादों की गहराई में,
हम इस कदर डूबते रहे,
पलकों को सुलाया
और दीदार रात भर तेरा करते रहे।

