अमर जवान
अमर जवान
1 min
55
शहीद हुए भारत के वीर
पल भर में अदृश्य हुए,
बीती है ये घटना ऎसी
देश की नींद उड़ाने जैसी ,
धिक्कार है तुम्हारा संगठन सब
कायर हो तुम बुजदिल अब,
हिम्मत है तो सामने आओ
अपना गुनाह स्वीकार कर जाओ ,
खोया हमने चालिस जवान
चार सौ का हिसाब लेंगे हैवान,
थाम कर रखो दिल अपना अब
बारुदो का हिसाब अब करेगें जनाब,
अबकी बारी तुम्हारी है
देश में जंग जारी है,
रौद्र रूप देखोगे अब तुम
निशानी तुम्हारी मिटानी है ,
गर्वित है ये देश सारा
सबसे प्यारा फौज हमारा!