गुरु
गुरु
1 min
181
गुरु है तो बच्चों का विकास है
गुरु से ही इनका भविष्य है,
गुरु से ही शिक्षा का स्रोत है
गुरु से ही उजाला है,
गुरु से ही मान, सम्मान है
गुरु ही हमारी शान है,
आदर जो गुरु का करते
ऊँचाइयाँ प्राप्त उन्हीं को होती,
सम्मान करो गुरुओं का तुम भी
इनसे बड़ा न कोई दाता है।