कोरोना
कोरोना
न तेरा है ना मेरा है
ये भारत की ताकत है,
रंग बिरंगे रंग है इनके
फिर भी लहराते तिरंगा है,
पहचान हमारी क्या करोगे
हम तो भारतवासी हैं,
मिट्टी की खुशबु से जीते
हम तो हिन्दुस्तानी हैं,
जीतेंगे जंग सारी
भगा के सारी बीमारी,
हौसले हमारे मजबूत हैं
जंग जीतने का जुनून है।
