भारत का लक्ष्य
भारत का लक्ष्य


ये जंग है लक्ष्य की
जीत की उड़ान है
उम्मीद है खुद पर
बनानी हमारी पहचान है
दस्तक है अंधेरे की
तूफान की राह है
हौसला है बुलंद हमारा
चढ़ना ये मुकाम है
चाहे आए कितनी बाधा
रोक न सकेगी हमारा इरादा
अटल ये जुनून है
पूरा करना ही सुकून है
पूरे होंगे नेक इरादे
हासिल होंगे हमारे मुकाम
कुछ अद्भुत कर सके
बना ले अपनी पहचान !