यादें बेशुमार
यादें बेशुमार


जो भी मिलता है सिरहाने रख लेती हूँ
कभी कुछ खुशी के पल
तो कभी कुछ उलझी हुई-सी यादें
कभी तुझसे हुई नोंक-झोंक
तो कभी कुछ मीठी-सी बातें
कभी तेरे साथ हुई लम्बी प्यार की बातें
तो कभी अरसों से न हुई मुलाकातें
जो भी मिलता है सिरहाने रख लेती हूँ।