याद
याद
याद मैं तेरी कैसे जीयूं माई सनम।
बिन तेरे बिन नई लगदा मन ।।
क्यू पास होकर बी दूर है हम।
तुम ही हो मेरे दिल में सनम।।
याद मैं तेरी कैसे जीयूं में सनम।
बिन तेरे बिन नई लगदा मन।।
कैसे कहूं तेरे बिना जिंदगी मेरी क्या है सनम।
तुम्हारे बिना जिंदगी सजा है सनम।।
दर्दे जुदाई सह ना सकूंगा
तेरे बिना रह न सकूंगा सनम।।
मैंने तो किया ये फैसला
बिन तेरे नई जीना सनम।।
याद मैं तेरी कैसे जीयूं माई सनम।
बिन तेरे बिन नई लगदा मन।।

