हिन्दी- हमारी आवाज़
हिन्दी- हमारी आवाज़
हिन्दी हमारी आवाज़ है
हमारी भावनाओं का साज़ है
सुंदर, मनोरम, सरल है हिंदी
इस जनबोली पर हमें नाज़ है
एकता में सबको है बाँधती
स्वयं सारी भाषाओं को मानती
देशी-विदेशी सब रंग अपनाती
कई नए अर्थों के रूप धारती
हिंदी हमारी शान है, मातृभाषा की जान है।
एक जज़्बा है हिंदी, जज़्बात है हिंदी
एक जुनून है हिंदी, सुकून है हिंदी।
