STORYMIRROR

Preet Wadhwani

Inspirational

4  

Preet Wadhwani

Inspirational

नववर्ष का आगमन

नववर्ष का आगमन

1 min
434


देखते ही देखते एक और साल बीत गया……थोडा मीठा सा तो थोडा खट्टा,

कुछ खुशियां दे गया तो कुछ ग़म मगर सिखा गया,

कुछ अनोखी और सुन्दर यादें भी दे गया जो हमेशा हमारे साथ रहेगीं,

अफ़सोस- हमारे जिंदगी के सफर मे से एक ओर साल कम होगया,

मगर सब बहुत खुश हैं नए साल का स्वागत करने के लिये ! 


आज एक सवाल ज़हन में है, 

कि हम खुद से पुछे की क्या सच मे बहुत अच्छा गया बीता वर्ष ?????

जो हमारे लक्ष्य थे क्या वह पूरे हुए ? 

क्या हम पहले से बेहतर हो पाए ? 

क्या हम अच्छे इंसान बन पाए ? 

कुछ हद तक तो हमने इन बातों पर ध्यान दिया मगर फिर हम दुनिया की अंधी दौड़ में खो गए।


आओ, आज हम अपने आप से और एक दूसरे से वादा करें कि - 

हम वो गलतियां नहीं दोहराएंगे, जो हम आज तक करते आये हैं….! 

रिश्तो की डोर को और मजबूत करेंगे…..! 

एक दूसरे की मदद करके खुशियां बाटेंगे……! 

अपने जीवन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करेंगे और आगे बढ़ेंगे…..! 

 एक अच्छा इंसान बनने की कोशिश करेंगे ! 


हम इससे उस कुल मालिक को खुशी देंगे । 


आप सब सह परिवार खुश रहें, सही सलामत रहें ऐसी हमारी तरफ़ से नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं….!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational