ऐ मेरे रब्बा
ऐ मेरे रब्बा
1 min
335
ऐ मेरे रब्बा कैसे बताऊं तुम मेरे लिए क्या हो...
तुम धड़कनों का गीत हो जीवन का तुम संगीत हो...
तुम जिंदगी हो, बंदगी हो, तुम जीवन की रोशनी हो...
तुम प्यार हो, प्रीत हो और जिंदगी जीने का तुम सहारा हो
हम धागा हैं तो तुम मोती हो मेरे रब्बा।
तुम हमारे लिए बहुत अमूल्य हो दुनिया की हर शोहरत से भी अमूल्य।
ऐ मेरे रब्बा तुम ही हमारी जिंदगी हो...
तुम्हारे बिना हम कुछ भी नहीं।
ऐ मेरे रब्बा हम पर ऐसी मेहर करना
जैसे पानी की बूंद समुद्र मे समा जाता है हम भी तुम मे समा जाएँ।
