STORYMIRROR

Nikhil Kumkum

Tragedy

4  

Nikhil Kumkum

Tragedy

याद है ?

याद है ?

1 min
530

मैं अपने घर से अकेली 

आई इस शहर में ,

काम करती थी,

ज़िन्दगी हसीन  

कट रही थी ,


याद है ?

मेरे मना  करने क बाद भी तुमने 

मुझे अपनी लाल गाड़ी 

में बिठाया 

बहुत महंगी गाड़ी थी 

लेकिन मुझे पसंद नहीं आई 

तुम्हारी गाड़ी 


याद है ?

मुझे इतना बुरा लग रहा था 

मेरे सैंडल से तुम्हारी

गाड़ी की हेड लाइट 

भी टूट गयी थी 

लेकिन तुम फिर भी नहीं माने 


याद है?

गाड़ी में तुम्हारा  दोस्त था 

जिसने मुझे इतनी ज़ोर से पकड़ा

की मेरी नेक्लेस टूट गयी 

मैं रो रही थी 

चीख रही थी 


याद है ?

तुमने  गाड़ी से मुझे

घसीट कर निकाला 

मेरी  सारी चूड़ियाँ टूट गयी 

मेरी माँ ने लाये थे 


याद है ?

मैंने तुम्हारे पुरुषार्थ को 

लात मारी थी 

ज़िन्दगी में पहली बार

मैंने किसी को मारा 

हारी नहीं थी तुम दोनों से 


याद है ?

वो बियर की बोतल 

जो मेरे सामने पड़े थे

मैंने तुम्हारे दोस्त के

उठाने से पहले बोतल 

उठाई और दे मारी उसके सर पर 


याद है?

मेरे हाथ कांप ने बंद हो गए 

जब मैंने देखा तुम्हारे

चेहरे का डर देखा

तुम डर  रहे थे 


याद है?

तुम भागने लगे 

मुझे महसूस हुआ

मैं  कमज़ोर नहीं  हूँ 

तुम दोनों भाग गए

याद है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy