वर्षा
वर्षा
बरसात का मौसम आया
खुशियों की सौगात लाया
गर्मी का हो गया सफाया
भीगा भीगा मौसम आया
रिमझिम रिमझिम वर्षा आई
धरा पर बसंत हरियाली छाई
निर्मल जल की फूही छम-छम
मधुरमय संगीत सुनाए।
तृण तरु को कर उज्जवल
ठंडी ठंडी बयार बहाये।
मुसलाधार प्रहारों से पतझड़
को भगाये।
बुझा प्यास धरा की बहारों का
मौसम लाये।
सप्तरंगी इंद्रधनुष प्रकृति की
खुशी को बतलाता है।
अन्नदाता किसान की मेहनत भरी
मुस्कान को दर्शाता है।
वर्षा प्यासी धरती की प्यास बुझाती है।
धरा पर मिट्टी की भिन्नी सुगंध
फैलाती है।
सागर नदियों में जलस्तर बढ़ाती है।
वर्षा जब आती है ढ़ेरों खुशियां लाती है।

