STORYMIRROR

Ramchander Swami

Romance

4  

Ramchander Swami

Romance

वर्षा

वर्षा

1 min
183

बरसात का मौसम आया

खुशियों की सौगात लाया

गर्मी का हो गया सफाया

भीगा भीगा मौसम आया


रिमझिम रिमझिम वर्षा आई

धरा पर बसंत हरियाली छाई

निर्मल जल की फूही छम-छम

मधुरमय संगीत सुनाए।

तृण तरु को कर उज्जवल

ठंडी ठंडी बयार बहाये।


मुसलाधार प्रहारों से पतझड़

को भगाये।

बुझा प्यास धरा की बहारों का

मौसम लाये।


सप्तरंगी इंद्रधनुष प्रकृति की

खुशी को बतलाता है।

अन्नदाता किसान की मेहनत भरी

मुस्कान को दर्शाता है।


वर्षा प्यासी धरती की प्यास बुझाती है।

धरा पर मिट्टी की भिन्नी सुगंध

फैलाती है।

सागर नदियों में जलस्तर बढ़ाती है।

वर्षा जब आती है ढ़ेरों खुशियां लाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance