STORYMIRROR

Ramchander Swami

Abstract

4  

Ramchander Swami

Abstract

साक्षरता

साक्षरता

1 min
561

है अक्षर अनादि अनंत का नाद 

साक्षरता शक्ति स्वरूप अनुनाद


अक्षर बृह्म अरूप है

साक्षर बृह्म स्वरूप

निरक्षर तन मन कुरूप है

अक्षर पुरुषोत्तम रूप


साक्षर बन संधान करो

नित नूतन अनुसंधान करो

दूर जगत का अंधकार करो

तंत्र साक्षरता का संचार करो


कामधेनु बन सकती है साक्षरता

साक्षरता है कल्पवृक्ष सी आवश्यकता

प्रज्ञा ज्ञान जगा सकती है साक्षरता

चरित्र संस्कार जगा सकती है साक्षरता


दया करुणा कर्तव्य जगा सकती है साक्षरता

मानव का कल्याण कर सकती है साक्षरता

है अक्षर अनादि अनंत का नाद 

साक्षरता शक्ति स्वरूप अनुनाद।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Abstract