STORYMIRROR

निखिल कुमार अंजान

Inspirational

2  

निखिल कुमार अंजान

Inspirational

वोट कर चोट कर......

वोट कर चोट कर......

1 min
154

मत कर अभिव्यक्त कर

खुद को तू सशक्त कर

करप्शन पर चोट कर

विवेक से तू वोट कर

तेरा भविष्य तेरे हाथ है

मतदान तेरा अधिकार है

लोकतंत्र का है ये जो 

बुना गया है ताना बाना 

अपना प्रतिनिधि हमे स्वयं 

चुन संसद तक है पहुँचाना

देश हित की जो बात करे

जनता का समर्थन उसको रहे

बिना किसी विरोधाभास के

सत्ता की बागडौर उसके हाथ रहे

विश्व पटल पर चमके भारत

ऐसा व्यक्ति हमारा नेतृत्व करे

मत कर अभिव्यक्त कर

देश को सशक्त कर


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational