वोट कर चोट कर......
वोट कर चोट कर......
मत कर अभिव्यक्त कर
खुद को तू सशक्त कर
करप्शन पर चोट कर
विवेक से तू वोट कर
तेरा भविष्य तेरे हाथ है
मतदान तेरा अधिकार है
लोकतंत्र का है ये जो
बुना गया है ताना बाना
अपना प्रतिनिधि हमे स्वयं
चुन संसद तक है पहुँचाना
देश हित की जो बात करे
जनता का समर्थन उसको रहे
बिना किसी विरोधाभास के
सत्ता की बागडौर उसके हाथ रहे
विश्व पटल पर चमके भारत
ऐसा व्यक्ति हमारा नेतृत्व करे
मत कर अभिव्यक्त कर
देश को सशक्त कर
