वॉटर ऑफ़ इंडिया - द मैजिक ट्रिक
वॉटर ऑफ़ इंडिया - द मैजिक ट्रिक


दो-चार करतब के बाद
जादूगर ख़ाली लौटा
हवा में लहराता था
और उसी में से
फिर एक बार
पानी निकल आता था...
बरसों बाद मुझे शायद
कुछ उसकी तरह
करना आ गया है
मेरे दिल के दर्द को
कविता की शक्ल में
पन्नों पे उभरना आ गया है...
वो माया थी या जादू
अभी तक बरक़रार है,
दर्दे दिल के साथ भी
होता वही चमत्कार है,
पानी ख़त्म नहीं होता था
और दर्द कम नहीं होता है !!