वो सुनहरे पल।
वो सुनहरे पल।
हम नाकाम आशिक हैरान-परेशान,
उनके बदलने से हैरान ही रह गए थे।
और सबसे बड़ी बेवफाई किस्मत करें,
काम चलाना पड़ेगा ना उनकी यादों से।
ये छुअन सिहरन वो बिताए सुनहरे पल,
बस अब जुदाई बर्दाश्त करके ही जीना।
भगवान जी ऐसा क्या हमने पाप किया,
जो मिला धोखा और तोहफे में जुदाई।

