STORYMIRROR

Chetan Chakrbrti

Romance

2  

Chetan Chakrbrti

Romance

वो शाम

वो शाम

1 min
107

तुमसे मिला तो लगा कुछ विशेष है,

अभी बाकी मुझ में कुछ और शेष है।


मैं तुम को जानता भी नहीं था उस समय,

और आपका तो हमारे तरफ ध्यान भी

नहीं था।।


मैं महफ़िल में ये कहता हूँ, आप में

कुछ ख़ास है।

मेरे दिल के अरमान उछले है जिसमें

विश्वास है।।


आओ मिलकर एक अपनी विशेष

महफ़िल बनाते हैं।

हम आपसे पूछे की मेरे दिल में ये

बेचैनी क्यों है?


लगता है कि प्यार हुआ है...




Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance